दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले में जिला प्रशासन के विभागीय मिलन समारोह में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांच अपने चरम में उस वक्त नजऱ आया, जब दर्शकदीर्घा में खेल का आनंद लेने वाले दर्शको को ही खेल मैदान में जौहर दिखाने के लिये आमंत्रण मिल गया। दर्शको के बीच मे दो टीमें बनाकर 03-03 ओवरों का रोमांच भरा मुकाबला प्रशासन ने करवा दिया।
03 ओवरों के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने महज 18 गेंदों में लगभग 18 रन प्रति ओवर की औसत से 53 रन का स्कोर चौके और छक्के जड़ते हुये खड़ा कर दिया। जीत के बाद जीते टीम के कप्तान ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को आयोजन के लिए धन्यवाद दिया सुनिये
इसका जबाब देने जब दर्शको से बनी दूसरी टीम मैदान में उतरी तो कमाल ही कर दिया। चौके और छक्कों की ऐसी बरसात हुई कि इस टीम ने 53 रन के अभेद लक्ष्य को ही भेद दिया। अंतिम के ओवर में लगातार 5 छक्के पड़े। इस खेल में जमकर रोमांच, उमंग,उत्साह और जोश दर्शको में दिखा। इस तरह दर्शको को खेल में मौका मिलने से लोग काफी खुश हुये जिन्होंने जिला प्रशासन के इस आयोजन की जमकर तारीफ करते हुए प्रशासन को धन्यवाद भी दिया।