दंतेवाड़ा@ छतीसगढ़ सरकार प्रदेश के युवाओ को विभिन्न विभागों में लगने वाले निर्माण कार्यो में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिये निःशुल्क ई श्रेणी में रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

पंजीयन के आवश्यक दस्तावेज

जिसके तहत अनुसूचित जाति क्षेत्र में 20 लाख रुपये तक के निर्माण कार्य एकल पंजीयन में और वर्षभर में 50 लाख रुपये तक का काम मिल सकेगा। जिसका पंजीयन ई श्रेणी में होगा। पंजीकृत बेरोजगार अपने अपने क्षेत्र में विकासखंड दायरे में स्वीकृत कार्यो में भाग ले सकेंगे।

दंतेवाड़ा जिले में भी लोक निर्माण विभाग में युवा इस पहल की सराहना करते हुये निःशुल्क पंजीयन करवाने लगातार पहुँच रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ भोआर्य ने जानकारी देते हुये बताया कि यह सबसे सराहनीय पहल है। बेरोजगार युवाओं के लिये सरकार ने अवसर दिया। जब निविदा बेरोजगार युवाओं के लिये आमंत्रित होगी, उस दौरान अन्य पंजीयन निविदा का हिस्सा नही होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News