
दंतेवाड़ा- गीदम की सरकारी शराब दुकान में मंगलवार। दिन-दहाड़े दोपहर लगभग सवा 11 बजे आगजनी से हड़कंप मच गया। शराब दुकान के पिछले हस्से में शराबियों के लिये जिस शेड में दारू पीने की व्यवस्था की गई थी। आग वही से सुलगती हुई कैम्पस के बाहर कार्टूनों में लग गयी। जिससे आग ने कुछ घण्टो के लिये विकराल रूप पकड़ लिया।

जिस वक्त हादसा हुआ वाइनशाप गीदम के अंदर कुछ कर्मचारी आडिट करवा रहे थे। जो दुकान के अंदर ही आगजनी के वक्त फंस गये. ले देके आग पर फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया गया। आग इतनी अधिक भड़क गई थी कि सेल्समैन की गाड़ी भी इस आगजनी में स्वाहा हो गयी। मगर वाइनशाप के अंदर कोई नुकसान नही हुआ।

दरअसल भीषण गर्मी में शराब दुकान के अहाते में शराब पेटियों के खाली खड्डों का ढेर बेतरतीब तरीके से पड़ा था. वही शराबियों की महफ़िल भी सजती रहती है. इसलिए इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि शराबी कि फेंकी सिगरेट के ठूंठ से आग लगी होगी। मग़र दुकानदारो को भी चाहिए कि खाली कार्टूनों को व्यवस्थित तरीके से जमा करें। ताकि भविष्य में हादसे की सम्भावना से बचा जा सके।
