मुख्यमन्त्री के बर्थडे में संतोषपुर की बल्ले बल्ले, वनाधिकार पट्टे, स्प्रेयर, हॉलर मिल और सड़क भूमिपूजन का मिला तोहफ़ा

बीजापुर/ बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी सहित ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिन को ख़ास बनाते हुए सोमवार को ज़िला मुख्यालय बीजापुर से सटे ग्राम पंचायत संतोषपुर के गौठान में ग्रामीणों संग भूपेश बघेल का जन्म दिन मनाया, सबसे पहले संतोषपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने विडीओ कालिंग कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई एवं शुभ कामनाएँ दी फिर केक काटा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीणों के इस स्नेह का आभार जताया। मुख्य मंत्री भूपेश बघेल से विडीओ कॉलिंग पर बात कर ग्रामीण प्रसन्न थे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिन के मौक़े पर संतोषपुर गाँव की सूर्या महिला स्व-सहायता समूह को एक नग हालर मिल, राजू कलमु, चंद्रु पशपुल,राजेश नागूल, पोरिया कोरसा और प्रीति नागूल को एक एक नग स्प्रेयर मशीन एवं बत्तीस ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा प्रदाय किया गया। गौठान में वृक्षारोपण कर ग्रामीणों की माँग के अनुरूप पचास लाख रुपए के सड़क का भूमि पूजन किया गया। बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने प्रदेश के मुख्या भूपेश बघेल को जन्म दिन की बधाई एवं शुभ कामनाएँ देते हुए कहा कि “ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सीधे अंतिम व्यक्ति से बात कर रहे है और ग्रामीणों की मंशानुसार क्षेत्र का विकास हो रहा है।”

इस दौरान युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, मुख्या कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत बीजापुर रवि साहू, ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत सदस्य एवं बविप्र की सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जनपद उपाध्यक्ष बीजापुर सोनू पोटाम, ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग, बीजापुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश अंगनपल्ली, मंगल राना, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष गुप्ता, श्यामू गुप्ता, पार्षद लक्ष्मण कड़ती, एल्डरमेन राजू गांधी, हरेंद्र माँझी, ग्राम पंचायत संतोषपुर की सरपंच रूपा लेकाम, बिहान की महिलायें एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News