दंतेवाड़ा@ जिला कांग्रेस कमेटी आज महात्मा गांधी की 152 वी जयंती पर झीरम हमले में शहीद महेंद्र कर्मा की स्मृति में जिले में कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने मेनका डोबरा ग्राउंड में जुटे थे। इस सम्मान समारोह से जो तस्वीरे कार्यक्रम की निकलकर सामने आई कोरोना की स्थिती और कोरोना गाइडलाइन को लेकर कितने सजग है हमारे जिले के जनप्रतिनिधि ये बताने के लिए काफी है। कार्यक्रम में आयोजक से लेकर प्रयोजक तक सभी बिना फेस मास्क के कोरोना पर्व मनाने एक जुटे हैं। जहाँ कोविड गाइड लाइन को फुटबाल बनाकर उछाला जा रहा है।

जबकि प्रशासन कोविड गाइड लाइन को लेकर लगातार आमजन को अगाह करने में लगी है। इसी कोविड के चलते दंतेवाड़ा की विख्यात देवी दंतेश्वरी के दर्शनों के लिए इस नवरात्र में पटद्वार बंद रहने वाले हैं। इससे ही अंदाजा लगाइये कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है। शोसल डिस्टेंस, मास्क और सेनेटाइजर ये सब आज भी उतने ही जरूरी है। जितने कल थे।

आज के कार्यक्रम में लगभग 500 कोरोना योद्धाओं का सम्मान शिक्षा,स्वास्थ्य,सुरक्षा,व मीडिया से जुड़े कर्मठ जुझारू लोगो का करके जिला कांग्रेस ने उनके मनोबल को तो बढ़ाया पर खुद ही कार्यक्रम की व्यवस्था में कोविड गाइडलाइन को दरकिनार कर बैठे। इस तरह के सामूहिक कार्यक्रमो में कोविड नियमो को दरकिनार नही करना चाहिए। कार्यक्रम में दंतेवाड़ा विधायक से लेकर जिले के कई दिग्गज कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। जहाँ कोरोना से जिले के युवा होनहार युवा नेता स्व.दीपक कर्मा को भी मंच से श्रीधाजंलि दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News