दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा के वार्ड क्रमांक 01 में गन्दी नाली मोहल्लेवासियों को नरकीय जीवन जीने को मजबूर कर रही है, वही वार्डवासियों के वोट पार्षद का तमगा ली वार्ड पार्षद श्रीमती सुमन वार्डवासियों की किसी भी समस्या पर ध्यान नही दे रही है

पार्षद की इस निष्क्रियता के चलते वार्डवासी काफी परेशान हैं। साफ-सफाई की समस्या को लेकर वार्ड वासी अब सीधे नगर पालिका कार्यालय पहुंच अपनी समस्या दर्ज कराते हैं। वार्ड वासियों का कहना है कि पार्षद चुनाव जीतने के बाद से ही गायब है उन्हें न तो वार्ड के समस्याओं की चिंता है और ना ही वार्ड लोगों की। बताया जा रहा है कि अगर पार्षद द्वारा समय रहते वार्ड में साफ-सफाई नहीं कराई गई तो वार्ड का एक दल पार्षद की शिकायत को लेकर कलेक्टर से मिलने जल्द जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News