0 कोरोना और नक्सली हिंसा की दोतरफा मार सह रहे बस्तर को अब राशन घोटाला कर तीसरी तरफ से संकट में डाला जा रहा
0 भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार आदिवासियों का निवाला तक छीनकर एक नई कलंक-कथा लिख रही
0 कांग्रेस के कतिपय बड़े नेता संलिप्त, प्रदेश सरकार को इस मामले की निष्पक्ष तौर पर उच्चस्तरीय जाँच करानी चाहिए : कश्यप
रायपुर/दंतेवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने नक्सल प्रभावित आदिवासी इलाके के दंतेवाड़ा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकान के लिए भेजे गए चावल को राशन दुकान तक पहुँचाने के बजाय किसी व्यापारी को बेच दिए जाने के मामले को लेकर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है। श्री कश्यप ने कहा कि दंतेवाड़ा ज़िला मुख्यालय से गुड़से ग्राम की राशन दुकान के लिए रवाना किया गया एक ट्रक राशन दंतेवाड़ा ज़िला मुख्यालय में परिवहनकर्ता द्वारा बेच दिए जाने का मामला सरकारी संरक्षण में आपसी मिलीभगत से किसी बड़े घोटाले की आशंका को जन्म दे रहा है।