दंतेवाड़ा@JSR ट्रॉफी 2021 के क्वाटर फाइनल मुकाबले में RC इलेवन और दंतेवाड़ा B टीम के बीच मुकाबला खेला गया। जहाँ दंतेवाड़ा B टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुये RC इलेवन को महज 72 रनों के स्कोर में निर्धारित 10 ओवरो में सिमट गयी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दंतेवाड़ा B ने इस लक्ष्य को03 विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया। जिसमें अभिषेक भदौरिया उर्फ अंशु ने 18 रन और ललित चापड़ी ने 27 रनों की अहम चेसिंग पारी खेली। मैन ऑफ द मैच नारायण साहू रहे।
जिन्होंने महज 02 ओवर में 7 देकर महत्वपूर्ण 2 विकेट झटके।खेल के अंत मे खिलाड़ियों के लिए कौशलेंद्र गौतम और पंकज भदौरिया की तरफ से जो आतिशी ईनामी बौछार की गई थी उसे भी विशेष तौर से वितरित किया गया।आज के दोनों मुकाबले में जमकर रोमांच दिखा। भीषण गर्मी होने के बावजूद भी खिलाड़ी और दर्शको का उत्साह क्रिकेट खेल प्रेम के लिए देखते ही बन रहा था।