कोरोना-युद्ध:आंध्रप्रदेश से ३३ ग्रामीण जंगलो में दिनरात चलकर ककाड़ी गांव की शरहद में रुके, थालिया बजाकर मेडिकल टीम और ग्रामीणों ने समझदारी का स्वागत किया
दन्तेवाड़ा@दन्तेवाड़ा जिले के धुर नक्सल प्रभावित गांव ककाड़ी चूलापारा के ३३ ग्रामीण दीगर प्रदेश आंध्रप्रदेश के नंदीगांव में मजदूरी करने के लिए लम्बे समय से गये हुए थे। देश मे लॉक डाउन लगते ही सभी मजदूर नंदीगांव में ही फंस गये.
लॉकडाउन के बीच ही फंसे हुए मजदूरों ने पैदल चलकर परदेश से अपने गांव की दूरी अपने कदमो से ही जंगलो के रास्ते से दिनरात चलकर नाप दी, 33 मजदूर एक साथ चलकर गांव की सीमा में रुक गये ग्रामीणों को गांव के पास देखकर मेडिकल टीम को सूचित किया गांव वालों ने जहाँ कुआकोंडा ब्लॉक में बनी अंजनि मितानिन प्रशिक्षक और डॉक्टर अंसारी टीम के साथ अगली सुबह ककाड़ी चूलापारा गांव की सीमा पर पहुँचकर सभी ग्रामीणों की स्क्रीनिग टेस्ट कर उन्हें 28 दिनों के लिए होम क्वारनटाइन पर रख दिया।
ग्रामीणों ने गांव की शरहद पर पहुँचकर अपनी स्वयं की जांच कराकर जागरूकता का परिचय दिया, क्योकि जिस प्रदेश से ग्रामीण थकहार कर पैदल चलकर गांव पहुँचे थे, वह आंध्रप्रदेश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। ऐसी जागरूकता अभियान से निश्चित ही कोरोना हारेगा और मानव इस युद्ध मे विजेता होगा।