दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा जिले के ४०० मजदूर दीगर प्रदेश तेलंगाना में इस समय कोरोना संकट के लिए लगे लॉक डाउन में फंस गए है। जिनके पास राशन की दिक्कत आ रही है, खबर लगते ही क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य मालती नंदलाल मुड़ामी अपने पति के साथ दंतेवाड़ा कलेक्टर से मजदूरों की मदद कर उन्हें खाद्य सामग्री पहुँचवाने में सहायता करने के लिए अवगत कराया।
दरअसल फंसे हुए सभी मजदूर मिर्ची तोड़ने के काम से गये थे. जिन्हें मिर्ची ठेकेदार राशन भी उपलब्ध नही करवाने की खबर मिल रही है। जिसके चलते मजदूरों को भारी संकट का सामना इस विप्पत्ति के दौर पर करना पड़ रहा है।
मजदूरों को मदद दिलाने के लिए क्षेत्रीय महिला जिला पंचायत सदस्य पायके मरकाम व मालती नंदलाल मुड़ामी कलेक्टर से मुलाकात कर मजदूरों की परेशानियों से अवगत कराया इधर प्रशासन ने भी हर यथासंभव मदद देने के प्रयास शुरू कर दिये हैं।