दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में इन दिनों अराजक तत्वों का जमावड़ा इस कदर बढ़ गया है कि बीच शहर में ही लाठी-डंडे चलते हैं। जिन पर लगाम लगाने में पुलिस विफल है। दरअसल भाजपा के जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने यह आरोप दंतेवाड़ा में कानून व्यवस्था पर लगाये। श्री अटामी ने प्रेसनोट जारी करते हुए कहा कि हाल में ही डिप्टी कलेक्टर आस्था राजपूत के घर के पास दो गुट आपस मे लाठी-डंडे, रॉड,चाकू से लैस होकर जमकर गली गलौज और मारपीट कर रहे थे. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस के आते देख कुछ लोग फरार हो गये. बाद में कुछ लोगो द्वारा आपसी विबाद की शिकायत एक दुसरे पर मारपीट के आरोप के साथ थाना दंतेवाड़ा में करवाई गई |
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो 15 से 20 लोग जो आपराधिक प्रवृति के है और पहले भी बहुत से मामले में संलिप्त है वे आये दिन ऐसे घटनाओ को नगर में अंजाम देते रहते है , इन आपराधिक प्रवृति के लोगो को सत्ताधारी पार्टी के नेताओ का संरक्षण प्राप्त है इसलिए इनके हौसले बुलंद है , 02 दिन पूर्व यही हुआ इन आवारा गुंडों के गैंग ने चितालंका बाईपास रोड पर घर में घुसकर कुछ लोगो पर हमला कर दिया और जब वो थाने शिकायत दर्ज करवाने जा रहे थे उनको रोक कर रोड पर प्राणघातक हथियारों से हमला कर दिया आपराधिक प्रवृति के लोग जिला मुख्यालय में निवासरत लोगो के लिये भी का पर्याय बन गये है। आये दिन ऐसी घटनाओ को जो बेखौफ अंजाम देते है ,
इनकी दहशत इतनी बढ़ गई है कि कोई इनकी शिकायत नहीं करता वही भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा है की जिला मुख्यालय में इस प्रकार खुलेआम सड़क पर गुंडागर्दी , मारपीट और गैंग वॉर चल रहा है इन पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए जब से कांग्रेस सत्ता में आयी है जिला मुख्यालय में कानून और व्यवस्था दोनों ही गायब नजर आ रही है कभी कोई डॉक्टर के साथ मारपीट करता है कभी किसी के घर में घुस जाते है , सड़क पर इस प्रकार का खुनी संघर्ष आये दिन इस तरह की घटनाये हो रही है जिनको सत्ताधारी पार्टी का संरक्षण प्राप्त है इसलिए उनके हौसले बुलंद है पुलिस प्रशासन को इन आपराधिक प्रवृति के लोगो पर कार्यवाही करनी चाहिए , जिससे जिला मुख्यालय में कानून और व्यवस्था बनी रहे लोग शांतिपूर्ण तरीके से तनावरहित हो कर अपना जीवन व्यापन कर सके वही
दंतेवाड़ा टीआई सौरभ सिंह ने कहा कि
घटना की जानकारी मिलते ही अपराध दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। आपराधिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही होगी।