दंतेवाड़ा@ देवी दंतेश्वरी के द्वार पर १००८ दीप प्रज्वलित कर नववर्ष का स्वागत किया, इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा क्या कहा सुनिये
दीप प्रज्वलित कर छतीसगढ़ नक्शा बनाकर कोरोना मुक्त,नक्सल मुक्त,मलेरिया मुक्त,शहीदों को नमन, महिला शसक्तीकरण, युवाओ को रोजगार जैसे सन्देश दीप से ही लिखे थे. इस मौके पर महिला कांग्रेस दंतेवाड़ा की महिलाओं की मौजदूगी रही।
महिला शहर जिलाध्यक्ष इंदिरा शर्मा ने कहा कि यह दीप उन सभी शहीद भाइयों के नाम हैं, जिन्होंने हमारे प्रदेश की रक्षा में अपने प्राण त्याग दिए। माँ दंतेश्वरी से नववर्ष में यही कामना है की कोरोना महामारी से सबकी रक्षा करें और प्रदेश में आपसी भाईचारे का माहौल बना रहे। कार्यक्रम में गीतांजलि कुशवाहा, इंद्रा ठाकुर, रमा तोमर, रमा नायक, मंजू शर्मा, किरण ठाकुर, किशनदेवी, प्रमिला साहू, ललिता ठाकुर, संजय विश्वकर्मा, आकाश विश्वास, जयराम, आसिफ हमीद, कवि सिन्हा समेत अन्य उपस्थित थे।