दंतेवाड़ा@ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा भव्य रूप से आज दंतेवाड़ा में निकाली गई ।25 फ़ीट ऊंचे रथ पर रथारूढ़ होकर भगवान जगन्नाथ,सुभद्रा और बलभद्र जी को दंतेवाड़ा शहर में भ्रमण कराया जा रहा।
हजारों श्रद्धालु रथ की पावन रस्सियों के स्पर्श करने पहुँच रहे थे। यह रथयात्रा शनि मंदिर दंतेवाड़ा से शुरू होकर जय स्तम्भ चौक होते हुये बस स्टैंड संकट मोचन हनुमान मंदिर तक पहुँची थी. रथ की शोभायात्रा में आदिवासी नृत्यदल, मद्देड़ बैंड बाजा, के साथ कई नृतक दल रथ के सामने सामने चल रहे थे।दंतेवाड़ा में पहली बार इतने भव्य रूप से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई. रथयात्रा में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी पुलिस प्रशासन ने कर रखे थे।
रथ को विशेष तरीके से सजाया धजाया गया था जो विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ था था.1 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक यह पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। रथ जिन जिन स्थानों से निकला उन रास्तो को पानी से धोकर सड़को को साफ सुथरा भी किया गया। रथयात्रा के दौरान पूरे दंतेवाड़ा का भक्तिमय माहौल हो गया था।