दंतेवाड़ा@ नकुलनार ग्राम पंचायत में युवा ब्रिगेड कोरोना जैसे महामारी के खिलाफ स्वछता-सुरक्षा अभियान चलाकर मोर्चा खोल रखा है।
युवा ब्रिगेड इसलिए कह सकते है इसे क्योंकि नकुलनार की महिला सरपंच रंजना कश्यप स्वयं इस अभियान में लीड रोल प्ले करते हुऐ महामारी से बचाव के प्रयास क्षेत्र में जारी कर रखी है। वे युद्ध स्तर से नकुलनार ग्राम में साफ-सफाई,शोसल डिस्टेंसिंग, एकल गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध करवाना, तो कभी घर-घर पहुँचकर साबुन बाटना जैसे कार्यो को खुद ही पंचायत के सहयोग से कर रही है। आमजन के बीच इस सेवाभाव की प्रशंसा भी लोगो मे हो रही हैं।
अभी हाल ही में सीआरपीएफ 111 बटालियन के सहयोग से सेनेटाइजर स्प्रे और 5 लीटर लिक्विड पंचायत को बतौर सहयोग के रूप में किया गया था। जिसके बाद से सरपंच रंजना कश्यप स्वयं सभी जगह पहुँचकर इलाके को सेनेटाइज करने में जुटी हुई है।
इतना ही ही पढ़ी-लिखी सरपंच होने के नाते वे लगातार पुलिस-और विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों से संपर्क कर हर संभव मदद अपने क्षेत्र में लोगो की कर रही है।