दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले में नक्सली बंद को लेकर छिंदगुफ़ा सीआरपीएफ कैम्प से महज थोड़ी ही दूरी पर पेड़ो पर नक्सली पोस्टर नजऱ आये. पर्चे पर नक्सलियों की महिला लीडर कामरेड नर्मदा को लेकर पर्चे में स्मृति दिवस और बंद की बात लिखी हुई थी. इन पर्चो को नक्सलियों के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी भाकपा मावोवादी द्वारा जारी किया गया था.
◆ जानकारी के लिए यह भी बता दे कि बीते हफ्ते भर में दंतेवाड़ा सुकमा मार्ग में दो बार यात्री बस रोककर बस स्टाफ से पैसा लुटने की वारदात भी इसी मार्ग में हो चुकी है. इन पर्चो से नक्सलियों की मौजूदगी कुआकोंडा थानाक्षेत्र के आसपास लग रही है. पुलिस लगातार दावा करती रही है कि दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों वारदात में कमी आई है क्योंकि नक्सलियों का लोकल कैडर पूरी तरह से टूट गया है. मगर बीते दिनों में अगर नक्सली घटनाओं में नजऱ डाले तो किरंदुल इलाके में सरपंच की हत्या, बस पर लूट, बन्द को लेकर पोस्टर पर्चे, नक्सलियों की दंतेवाड़ा जिले में मौजूदगी बताते नजऱ आ रहे हैं.