
दंतेवाड़ा@ बस्तर में कोरोना का संक्रमण तेजी से पाव पसार रहा है, इसी बीच खबर निकलकर आ रही है कि मावोवादियो के लालगढ़ में भी कोरोना वायरस दस्तक दे गया है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने शोसल मीडिया ग्रुप में नक्सलियों के संक्रमित होने की जानकारी साझा करते हुए कहा कि पुलिस के अंदुरुनी सूत्र बता रहे हैं कि 50 से अधिक नक्सली बस्तर के अलग अलग डिवीजन में कोरोना की चपेट से प्रभावित है।
सबसे अहम जानकारी पुलिस ने साझा करते हुए बताया कि नक्सलियों की एसजेडसी मेम्बर 25 लाख की ईनामी सुजाता सबसे अधिक कोरोना की चपेट में है। इसके साथ ही गंगालूर एरिया,दरभा एरिया और बटालियन ज़ोन के मिलाकर लगभग 50 नक्सली इस वक्त संक्रमण की चपेट में है। जो जंगलो में ही इलाज करवा रहे हैं। इसके साथ ही कुआकोंडा इलाके से नक्सलियों को चोरी छिपे दूध की सप्लाई हुई थी, जिसकी वजह से मलंगीर एरिया के नक्सली फ़ूड पॉयजन के शिकार से भी बीमार पड़े हैं। साथ ही एसपी ने यह भी कहा कि 1 महिला नक्सली की फ़ूड पॉयजन के चलते मौत भी हुई है।
