दंतेवाड़ा@ जिला पुलिस बल के द्वारा चलाया जा रहा लोन वर्राटू घर वापसी अभियान के तहत आज दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ 231 BN के सहयोग से 1-1लाख के दो ईनामी नक्सली सहित 5 नक्सलियों ने उप पुलिस महानिरीक्षक(परि0)सीआरपीएफ विनय कुमार और दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के समझ सरेंडर कर मुख्यधारा में जुड़ गये।
सरेंडर नक्सलियों में गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय पोज्जा सोढ़ी(1लाख का ईनामी), गमपुर मिलिशिया कमांडर मासा सोढ़ी(१लाख का ईनामी),भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय मिलिशिया सदस्य सुकालू ,राकेश, भूपेंद्र सोढ़ी मलंगीर एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सलियों ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा छोड़कर समर्पण किया है।
समर्पित नक्सलियों पर आरोप:
समर्पित नक्सली पोज्जा सोढ़ी पर 2007 में कड़मपाल क्रेशर प्लांट से 50-60 किलो बारूद लूटने,2008 में एनएमडीसी एस्सार प्लांट पर 15 गाड़ियों की आगजनी,फायरिंग, जैसे आरोप लगे हैं। वही अन्य नक्सलियों पर भी हत्या लूट,आगजनी, और हिंसक वारदातों के मामले दर्ज है।
समर्पण के दौरान 231 बटालियन के कमांडेंट सुरेन्द्र सिंह, ASP राजेन्द्र जायसवाल, 231 बटालियन के उप कमांडेंट मृत्युंजय कुमार ,उप पुलिस अधीक्षक कमलजीत पटले के समक्ष सरेंडर हुआ है। जावंगा 231 बटालियन सीआरपीएफ का इस समर्पण में विशेष सहयोग रहा है। अब तक इस अभियान के तहत पुलिस प्रेस नोट के मुताबिक 115 ईनामी नक्सली सहित 426 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर आम जीवन बिता रहे हैं।