दंतेवाड़ा@ बचेली एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने बचेली अनुभाग के अंतर्गत सभी विभागों में पत्राचार कर अधिकारी कर्मचारी को मुख्यालय में निवास करने के लिए दंतेवाड़ा कलेक्टर के आदेश का हवाला देते हुए कहा है।
कुआकोंडा ब्लाक मुख्यालय के अधिकांश अधिकारी कर्मचारी जैसे तहसीलदार, जनपद सीईओ, बीएमओ, व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यरत कर्मचारी, सीएमओ बड़े बचेली/किरन्दुल, कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी, अपने मुख्यालय में निवास न कर दंतेवाड़ा से आना जाना करते हैं। जिसके चलते समस्त सरकारी काम प्रभावित होते हैं।
जबकि दंतेवाड़ा कलेक्टर ने सभी को मुख्यालय में रहकर अपनी सेवाएं देने के कई मर्तबे निर्देश दे चुके हैं। राजस्व अमले के पटवारी तो अक्सर नदारत मिलते हैं।जबकि उनके लिए सरकारी भवन भी बने हुए हैं।
सरकारी आवास होने के बावजूद भी उन आवासों को में अधिकांश कर्मचारी-अधिकारी नही रहते हैं। मुख्यालय में ग्रामीणों को इन इन सबके चलते अक्सर दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
एसडीएम ने जारी पत्र पर लिखा है कि नियमो को दरकिनार कर मुख्यालय छोड़कर नदारत रहने वालों पर यदि अचौक निरीक्षण में गायब पाये गये तो वेतन रोकने सम्बंधी कार्यवाही होगी।
नकुलनार, कुआकोंडा, बड़े बचेली,किरन्दुल,भांसी के पटवारी किसी भी स्थिति में अधिकारी के बिना परमिशन मुख्यालय न छोड़े।