दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा के गीदम स्थित डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट आज शुरू हो गया। इस प्लांट की क्षमता 260 लीटर प्रति मिनट है। यह डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की ऑक्सीजन पूर्ति को पूरा करेगा। आज शनिवार को इस प्लांट का सफल ट्रायल हुआ।
दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी व एसपी अभिषेक पल्लव ने प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएस डॉ. संजय बघेल व मेडिकल स्टॉफ भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्लांट के बारे में पूरी जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि इस प्लांट के शुरू होने से अब अस्पताल को अतिरिक्त ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक साथ यह 100 बिस्तरों पर ऑक्सीजन सप्लाई कर सकता है। इससे सिलेंडरों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। कलेक्टर दीपक सोनी ने अस्पताल में कोविड के मरीजों के लिए की गई सुविधाओं का भी जायजा लिया।