दंतेवाड़ा- कोविड-१९ महामारी संक्रमण के चलते लॉक-डाउन,शोसल डिस्टेंस, हाट बजारे सब कुछ बीते 24दिनों से बन्द कर दिया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को किसी तरह से रोका जाये।
इसी को देखते हुए दंतेवाड़ा जिला में जिला प्रशासन ने १९तारीख तक जिले की सीमाएं सीलबंद कर जिले के अंदर भी लॉक डाउन सख्त कर दिया है, कुआकोंडा पुलिस ने शनिवार को इसी लॉक डाउन को लेकर थाना से नकुलनार पट्रोल पंप व ब्लाक तक पैदलमार्च कर लोगो से लॉक डाउन पालन करने की अपील की इस दौरान कुआकोंडा तहसीलदार विद्याभूषन साव भी पैदल मार्च में शामिल थे,
कुआकोंडा टीआई सलीम खाखा ने जानकारी दी कि थाने के तिराहे में सुकमा की तरफ से आने वाले और पालनार की तरफ से आने वाली गाड़ियों को रोककर चेक किया जा रहा है साथ ही एक बाइक पर 1 ही व्यक्ति रहेगा सभी को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा इसीलिए जागरूकता अभियान के तहत पैदल मार्च निकाला गया है।