दंतेवाड़ा@ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये पुलिस विभाग ने IRAD प्रोजेक्ट बनाकर सड़क दुर्घटना की लाइव इंट्री करेगी.
इस एप्प सड़क दुर्घटना के दौरान घटना स्थल पहुँचकर एप्लीकेशन के माध्यम से लाइव इंट्री किये जाने के लिए दंतेवाड़ा जिले में संचलित 11 थानों के 27 विवेचक वर्चुअल मीटिंग के दौरान शामिल हुये.
मीटिंग के दौरान एप्लिकेशन में लाइव इंट्री या एप्लिकेशन को कैसे संधारण करना है. यह सब बताया गया. १अगस्त २०२१से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए इस एप्प के तहत पुलिस विभाग काम कर रही है।
दरअसल सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों को जानने के लिए इस प्रोजेक्ट को लागू किया गया है. सड़क दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर संबंधित विवेचक अन्य विभाग के अधिकारियों को दुर्घटना के दौरान घटना स्थल की पूरी जानकारी एप्लिकेशन में अपलोड करके बतायेगे. जिसकी जानकारी जिला परिवहन विभाग,लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे,स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराएंगे। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली समस्याओं पर चर्चा कर उनका निदान किया जा सके। और दुर्घटना स्थल पर सुधार किया जा सके।
आज की वर्चुअल मीटिंग में नोडल अधिकारी डीएसपी आशा रानी, जिला डीआरएम अधिकारी अभिषेक पाणिग्रही और यातायात के अधिकारी भी मौजूद थे।