,
एक जोडे का पहले ही हो चुका है भंडाफोड़, निकले शादीशुदा कर्मचारी दंपत्ति

वेदप्रकाश संगम रिपोर्टर


दंतेवाड़ा – मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना में व्यापक पैमाने पर गडबडियां होने का आरोप भाजपा ने लगाया है। इधर सरकारी कर्मचारी और शादीशुदा दंपत्ति के दुबारा शादी का मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन ने जांचोपरांत कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. अभी इस मामले में कार्रवाई जारी ही है कि भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया है कि रविवार को संपन्न हुए सामूहिक विवाह में एक नहंी बल्कि दर्जनों शादीशुदा लोगों ने दुबारा शादी की है।

प्रेसवार्ता bjp कार्यालय,दंतेवाड़ा

पत्रकारों को संबोधित करते जिलाध्यक्ष श्री अटामी ने कहा कि योजना में टारगेट पूरा करने महिला एवं बाल विकास विभाग ने पहले से शादीशुदा लोगों की दुबारा शादी करा डाली. ताजा मामले में बचेली निवासी एक दंपत्ति का नाम सामने आया है. श्री अटामी की माने तो करीब एक माह पहले ही इस दंपत्ति ने शादी की है. शादी के फोटोग्राफ्स उसने सोशल मीडिया में भी शेयर किये हैं. इस जोडे ने शादी शुदा होने के बाद भी प्रशासन को गुमराह करते दुबारा इस योजना का लाभ लिया है।
भाजपा बनायेगी जांच समिति- श्री अटामी ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी इस मामले की जांच के लिये एक कमेटी का गठन करेगी। यह समिति पांच दिनों के भीतर जांच पूरी कर दुबारा मीडिया से मुखातिब होगा। प्रेसवार्ता में मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि दंतेवाडा और गीदम ब्लाक से भी ऐसे हितग्राहियों की शादी विभाग ने कराई है।
और भी जोड़ों के शादीशुदा होने की आशंका – सूत्रों का यह भी कहना है कि इस सामूहिक शादी में और भी शादीशुदा लोगों ने दुबारा ब्याह रचाया है. इधर भाजपा की मांग है कि सभी 350 जोड़ों की जांच की जाये, भाजपा का दावा है कि इनमें 50 से ज्यादा जोड़े पहले से ही शादीशुदा निकलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News