कांकेर- पीपीई कीट पहनी 5 महिलाएं हाथों में नवजात शिशु पकड़ी तस्वीर में नजऱ आ रही होगी। दरअसल यह तस्वीर छग के कांकेर जिले के कोविड अस्पताल की है जहाँ बीते 3 दिनों में कोरोना महामारी से ग्रसित 5 महिलाओं ने 5 स्वस्थ्य बच्चो को जन्म दिया। कोरोना महामारी के बीच जन्मे बच्चे बिलकुल स्वस्थ्य व असंक्रमित है। जिन्हें डॉक्टरों ने विशेष देखरेख में रखा है।
कांकेर शहर के अलबेलापारा में प्रशासन ने कोविड-19 हॉस्पिटल कोरोना संक्रमित मरीजो की देखरेख के लिए बना रखा है। इन्ही संक्रमित मरीजो में 05 गर्भवती महिलाएं भी मौजूद थी। जिन्हें संक्रमण के बीच मे ही प्रसव पीड़ा होने लगी। डॉक्टरों ने पीपीई कीट पहनकर सभी महिलाओं की सुरक्षित प्रसव क्रिया करवाकर बड़ी मिशाल पेश की।
कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझती महिलाओ ने कोरोना को मात देकर सुरक्षित बच्चो को जन्म दिया। तो वही डॉक्टरों ने इस तरह प्रसव कराकर मानवता की मिशाल कायम कर दी। परिजनों ने बच्चे के सुरक्षित प्रसव पर डॉक्टरों का आभार जताया साथ ही मातृत्व दिवस में मिले इस उपहार से सभी ने खुशी जाहिर की।