दंतेवाड़ा@ मौसम बदलते ही सांप भी बिलों से निकलने लगे है। दंतेवाड़ा हाईस्कूल मैदान में सुबह सुबह क्रिकेट खेल की प्रैक्टिस में जुटे डीवाईसीसी के खिलाड़ी आपस मे खेल रहे थे। तभी मैदान में रसल वाईपर सांप दिखा। रसल वाईपर सांप मतलब क्षेत्रीय बोली में इसे घोंनस भी कहते है। बेहद ही जहरीला यह सर्प के दंश से फैलने वाले ज़हर से अमूमन बचना मुश्किल होता है।

खेल मैदान में सोनल नाम के लड़के ने पहले रसल वाईपर को पकड़ा फिर डीवाईसीसी के अध्यक्ष अभिषेक भदौरिया ने दंतेवाड़ा के स्नैक कैचर दीपक को बुलाकर सुरक्षित रेस्कयू करवा सांप को जंगल मे छोड़ दिया।

बता दे कि दंतेवाड़ा हाई स्कूल मैदान में रोजाना बड़ी संख्या में बच्चे व वृद्ध नागिरक, नगर की महिलाएं भी सैर-सपाटे के लिए भ्रमण करती है। और मैदान के चारो तरफ जंगल झांटिया भी है। इस लिहाज से प्रशासन को इस मैदान को बीच बीच मे साफ सफाई भी करवाना चाहिये।

आपको यह भी जानकारी के लिए बता दे कि रसल वाइपर बहुत ही जहरीला सांप है, इसके दंश लगने से हिमोटोक्सीन और साईटोटोक्सीन नामक जहर निकलता है, जिससे रक्त में थक्के पड़ने लगते हैं और शरीर गलना शुरू हो जाता है रसल वाइपर का दंश लगने के 45 मिंट के अंदर ही आदमी की मौत हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News