दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले के गीदम थानाक्षेत्र के सुरोखी गांव में एक स्कॉर्पियो गाड़ी ड्राइवर के वाहन से नियंत्रण खोने की वजह से गहरी खाई में आज दोपहर जा रही है। इस घटना में स्कार्पियो सवार 6 लोगो मे 3 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है वही घायलो का इलाज जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में जारी है।
दरअसल प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कार्पियो वाहन जगदलपुर से भैरमगढ़ की तरफ जा रही थी। इस वाहन में 6 पुरूष सवार बताये जा रहे हैं। हादसे में 2 लोग मौके पर दम तोड़ दिये वही तीसरा युवक इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वही घायल 03 युवक बिहोश होने के कारण अबतक किसी का नाम पता भी पुलिस नही लगा पाई है। वही मृतकों के शव गीदम पुलिस पीएम रूम में रखवाकर आगे की विवेचना में जुट गई है।