दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले के संवेदनशील ब्लाक कटेकल्यान में टेटम-जियाकोड़ता से सड़क निर्माण सुरक्षा के बीच जारी है। लम्बे समय से बन्द इस सड़क को एक बार फिर से खोलने में दंतेवाड़ा पुलिस ने अपनी ताकत झोंक दी है। 10 किलोमीटर तक मुरमीकरण का कार्य ग्रामीणों के सहयोग से पूरा कर लिया गया है। बीते दो महीनों में इसी सड़क पर 6 आईडी बम जवानों को टारगेट करने के लिए नक्सलियों ने लगाये थे जिन्हें जवानों ने ग्रामीणों की मदद से बरामद कर नक्सली इरादों पर पानी फेरते हुए सड़क निर्माण काम मे कोई बाधा नही पड़ने दी।
दंतेवाड़ा एसपी ने इस सड़क निर्माण में मिल रही सफलता का श्रेय लोन वर्राटू अभियान के तहत बीते दिनों में इसी इलाके से समर्पित मावोवादियो को दे रहे हैं। समर्पित मावोवादी इस बन्द सड़क को खोलकर पूरी तरह से आवागमन बहाल करने में बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका निभाई है।
विश्वास-विकास और सुरक्षा के मूल मंत्र को लेकर दंतेवाड़ा पुलिस अंदुरुनी इलाको में अपनी पैठ बना रही है।