दंतेवाड़ा@ कुआकोंडा थानाक्षेत्र में तैनात 111 बटालियन ने नकुलनार पंचायत की निर्धन छात्रा सनको कश्यप की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद की. ताकि अनवरत संको पढ़ाई जारी रख सके। दरअसल सनको कश्यप 12 वी पास है.और आगे की पढ़ाई में कम्प्यूटर की शिक्षा ले रही है। मगर सनको कश्यप के माता-पिता नही है। और उसका कोई सहारा भी नही है।
ऐसे में अचानक बीते महीने कोरोना संकटकाल के बीच मे नकुलनार पटेलपारा के ग्रामीणों के साथ सनको सीआरपीएफ कैम्प मदद के लिए पहुँची हुई थी. जहाँ चर्चाओं के बीच नकुलनार की सरपंच रंजना कश्यप ने सनको की पढ़ाई में आ रही दिक्कतों और किस तरह से अनाथ रहते हुये भी वह पढ़कर आगे कुछ बनना चाहती है। इस बात को सीआरपीएफ 111के अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा को बताया. जिन्होंने बच्ची की पढ़ाई का जिम्मा उठाते हुये वे जब तक 111सीआरपीएफ नकुलनार कैम्प में पदस्थ रहेंगे हर महीने मदद कर सनको के भाई का फर्ज निभाने का वादा किया। इस तरह से मदद से सनको की पढ़ाई अब बिन बाधा के जारी रहेगी। सनको के साथ नकुलनार की सरपंच रंजना कश्यप भी पहुँची थी। जहाँ सनको को 1000 रुपये की आर्थिक मदद पढ़ाई के लिये की।