दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले के बड़े तूमनार गांव में शासन की गाइड लाइन को ठेंगा दिखाते हुये खदान संचालक माइनिंग के द्वारा जारी फीटपास की जगह कोरे कागजो में रेत भरने वाली गाड़ियों से जबरन पैसे फीटपास के नाम पर वसूल कर रहा है।

जिसकी शिकायत गीदम ब्लाक के मोफलनार, बड़े सुरोखी, तुमनार सरपंच ने दंतेवाड़ा कलेक्टर से लिखित में की है। सरपंचों ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को दिये पत्र में शासन की महत्त्वकांक्षी योजनाएं पीएम आवास,गोठान,देवगुड़ी के निर्माण में लगने वाली रेत का हवाला देते हुये रेत खदान मालिक जितेंद्र तेलामी पर कार्यवाही की मांग की है।

जबकि इस वक्त रेत की खदानें बन्द है, उसके बावजूद भी रेत खदान से रेत को अपने बनाये फीटपास पर बेचना ही गलत है। इधर जितेंद्र तेलामी का कहना है कि जबरन रेत भरने वाली गाड़ियों को रोकने बाद नही मानने पर उनसे पैसे लिये गये।

मगर जब खदाने ही रैनी सीजन की वजह से बन्द है। तो फिर ये किस तरह का फीटपास गैर कानूनी तौर पर दिया जा रहा है। इस पर दंतेवाड़ा माइनिंग विभाग को गौर करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News