दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले में महिला बाल विकास विभाग की सचिव रीना कंगाले जिले के दौरे में पहुँची हुई है. उन्होंने चितालंका में देवगुड़ी और मुर्गी पालन कर स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं के कुकुकट केंद्रों का जायजा लेकर सुपोषण अभियान की स्थिति भी जानी.
दरअसल पशुधन विभाग द्वारा चितालंका में 26 केंद्रों में महिलाओं को स्वरोजगार योजना से जोड़ते हुये मुर्गीपालन करवा अंडा उत्पादन द्वारा आत्मनिर्भर बनाने की ओर प्रेरित किया जा रहा है। जिन केंद्रों से जुड़ी महिलाओं से से भी चर्चा की गई।
दरअसल जिले में 573 केंद्रों से प्रतिदिन 30 हजार अंडों के उत्पादन का लक्ष्य विभाग ने तय कर रखा है, ताकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सबसे महत्वकांक्षी योजना सुपोषण अभियान में आम्बा केंद्रों पर अंडों की सीधी सप्लाई इन्ही केंद्रों से हो सके।
चितालंका में संचलित मुर्गी पालन केंद्रों से उत्पादित अंडों को विभाग द्वारा आने वाले सोमवार से ई रिक्शा की मदद से पास के 3 केंद्रों में सप्लाई भी शुरू हो जाएगी। दौरे के दौरान जिला प्रशासन की तरफ से जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, पशुधन विभाग से डॉक्टर अजमेर सिंह कुशवाह व अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।