दंतेवाड़ा@ शिक्षा विभाग द्वारा जिले भर में शिक्षा सत्र शुरू होते ही शालाओं में नवप्रवेशी छात्रों को लेकर शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है. विकासखंड कुआकोंडा के अंतर्गत संकुल श्यामगिरी में भी संकुल के अंतर्गत इस वर्ष शाला में नवप्रवेशी छात्रों को लेकर श्यामगिरी आश्रम में आज बड़े ही धूमधाम से शाला प्रवेश उत्सव जनप्रतिनिधियों, शाला प्रबंधन समिति और पालकों के साथ मनाया गया। जनपद उपाध्यक्ष कुआकोंडा से अवधेश पुष्पा गौतम की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुवात की गई. सबसे पहले विद्या की देवी माँ सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर विधीवत कार्यक्रम की शुरुआत हुई.ततपश्चात मंचस्थ अतिथियों का स्वागत सत्कार नवप्रवेशी छात्रों को शाला प्रवेश उत्सव का महत्व समझाया गया.
केक कटा, तिलक चंदन भी लगा, अच्छे कार्य करने वाली संस्थाओं को सराहा भी गया
श्यामगिरी संकुल में शिक्षकों ने कार्यक्रम के लिए विशेष साज सज्जा कि थी साथ ही नवप्रवेशी छात्रों से केक कटवाकर उन्हें टीका लगाकर बैग,कॉपी किताब बांटकर स्वागत किया गया। इतना ही संकुल समन्वयक सुधीर चौहान ने इस कार्यक्रम में बताया कि श्यामगिरी संकुल के अंतर्गत खुटेपाल माध्यमिक स्कूल और प्राथमिक पाठशाला लब्बापारा पूरे वर्षभर शाला के रखरखाव में बेस्ट स्कूल रहे जिसके लिए उन्हें ससम्मान स्वरूप गिफ्ट देकर प्रोत्साहित भी किया गया। साथ ही संकुल अंतर्गत सभी स्कूलों को इन्ही दोनों स्कूलों की तरह वर्षभर अच्छे से कार्य करने की प्रेरणा लेने की बात कही गयी।
आज के इस कार्यक्रम में बीईओ वीणा गौतम, एबीओ सौरभ राठौर, बीआरसी रामकुमार महंती, प्राचार्य प्रमोद भदौरिया,मंगल, बृजेन्द्र चौहान मौजूद थे इस कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन में संकुल श्यामगिरी के समस्त शिक्षको की सक्रिय भूमिका रही।।