दंतेवाड़ा@ कुआकोंडा ब्लाक के ग्राम पंचायत गढ़मिरी गांव में आगामी 07 फरवरी से भारतीय परंपरा का सबसे लोकप्रिय खेल कब्बडी के आयोजन की शानदार तैयारियां चल रही है।
आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत ने क्षेत्रीय 32 टीमो को चुना है। जिसमे गोमपाल, गढ़मिरी,मदाड़ी, चोलनार,मोलसनार, टिकनपाल, समलवार, हिरोली, धुरली, माहराकरका, गमावाड़ा,गदापाल,समेली,सुरनार,मैलेवाड़ा, एक पुल में तो वही दूसरे पुल में कोरीरास,पालनार,रेंगानार, बुरगुम, बड़े हड़मामुंडा,श्यामगिरी,हल्बारास,कुआकोंडा, बड़े-बेड़मा, मेटापाल, दुगेली,गढ़मिरी, मटेनार, गुनियापाल जैसे अंदुरुनी गांवों की खेल प्रतिभाए कब्बडी में अपना जौहर दिखाने पहुँचेगी ।
टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 11001 रुपये तो वही द्वतीय पुरुस्कार 5501 रुपये आयोजक द्वारा रखा गया है। टीम की इंट्री फीस 500 रुपये प्रवेश के तौर पर रखी गयी हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन काफ़ी रोमांच भरे होते है। जिसमें अक्सर ग्रामीण प्रतिभाए निखर कर सामने आती है।