दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा नगरपालिका के अकर्मण्य और लापरवाही के चलते सुरभि कालोनी में गली नाली पर साफ सफाई नही होने के चलते मोहल्ले में निवासरत लोगो पर बीमारी का खतरा मंडरा रहा है। जिस पर पालिका बिलकुल भी ध्यान नही दे रहा है। जानकारी के लिए बता दे कि दंतेवाड़ा जिले की एकमात्र रिहायशी कालोनी सुरभि कालोनी है। कॉलोनी में बने घरों के ठीक सामने से आउटर नाली बनाई गई है। मगर साफ सफाई के अभाव में अब इस नाली में इतनी अधिक गंदगी जमा हो गयी है। कि बदबू से लोगो का जीना मुहाल हो गया है। गंदगी की वजह से मच्छर पनप रहे हैं। जिससे मोहल्ले में रहने वाले बच्चे सबसे अधिक मलेरिया की चपेट में आ रहे हैं।

सुरभि कालोनी 2 नम्बर गली का हाल सबसे ज्यादा खराब है। इसमें आउटर नाली में महीनों से कोई साफ सफाई अभियान नगर पालिका दंतेवाड़ा द्वारा नही चलाया गया है। कायदे से नगरपालिका को जिम्मेदारी से कालोनी में बनी निकासी नालियों को साफ सुथरा करना चाहिए। मगर कालोनीवासियो के लगातार संपर्क करने के बावजूद भी नगरपालिका दंतेवाड़ा द्वारा ध्यान नही दिया जाता है।

लाल सिंह मरकाम(नगरपालिका सीएमओ, दंतेवाड़ा)
नगरपालिका सीएमओ ने मीडिया से कहा कि सफाई तो निरंतर पालिका द्वारा करवाई जाती है। जब हमने सीएमओ को सुरभि कालोनी 2 नम्बर गली में नाली जाम की समस्या से अवगत करवाया तो उन्होंने कल सफाई अभियान फिर से चलाने की बात कही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News