
अंतिम संस्कार निःशुल्क करने व अन्य व्यवस्था हेतु सभी नपा को दिए गए हैं 10 लाख
दंतेवाड़ा। किरन्दुल नगर पालिका में एक कर्मचारी द्वारा अंतिम संस्कार के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मृतक के परिवार को राशि भी लौटाई गई। इस मामले को लेकर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। आपदा को अवसर में बदलने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अवधेश ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रशासन ने सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों में 10 लाख रुपये की राशि प्रदाय की है। इस राशि का उपयोग वह कोरोना महामारी के रोकथाम, अतरिक्त कर्मचारी रखने, आवश्यक उपकरण खरीदने व अंतिम संस्कार के लिए कर सकते हैं। जिलाध्यक्ष ने आगे बताया कि जिले में इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति ना हो, जिसके लिए सभी का जागरूक होना जरूरी है। कोरोना महामारी के इस विकट परिस्थिति में हम सभी को साथ मिलकर चलना है। श्री गौतम ने जिले के सभी नपा व नपं के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से अपील किया है कि वे कोरोना से होने मृत्यु पर निःशुल्क अंतिम संस्कार करावें साथ ही ऐसे घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस बात का ख्याल रखे। वहीं ऐसी घटना सामने आने पर दोषियों पर कड़ी कार्यवाई करें।
