दंतेवाड़ा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। आज जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुलोचना कर्मा ने प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा शर्मा, पार्षद श्री संजय विश्वकर्मा भी मौजूद थे। मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीसी शर्मा ने बताया कि आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी विषय को लेकर पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस रथ के माध्यम से समस्त विकासखंडों में प्रचार-प्रसार करने व लोगों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिले में परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों को अपनाने के लिए जागरूक किया जाएगा। प्रचार-प्रसार रथ को रवाना करने के दौरान सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय बघेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकर, जिला मीडिया प्रभारी अंकित सिंह मौजद थे।