हवन और भंडारे में बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु
दंतेवाड़ा। बस स्टैंड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर समिति द्वारा अखंड रामायण का पाठ करवाया गया। सोमवार को कलश स्थापना के साथ अखंड रामायण का पाठ आरंभ किया गया और मंगलवार को महाशिवरात्रि पर हवन किया गया, इसके बाद भंडारे के साथ भव्य समापन किया गया।
दरअसल संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति द्वारा सर्वसम्मिति से प्रति माह अखंड रामायण का पाठ करवाने का निर्णय लिया गया है। इस आयोजन के लिए समिति को व्यापारियों और आमजनों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। समापन पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, महाशिवरात्रि पर प्रसाद ग्रहण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। महाशिवरात्रि को देखते हुए समिति ने समय का विशेष ध्यान रखा। चूंकि महाशिवरात्रि पर लोग विभिन्न शिवालयों में सपरिवार दर्शन करने जाते हैं, इसलिए 12 बजे तक हवन, पूजन, आरती, प्रसाद वितरण और भंडारा कर आयोजन का समापन किया गया।
हनुमान जयंती पर होगा भव्य आयोजन- वहीं समिति ने अगले माह के आयोजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। अप्रैल माह में रामनवमीं और हनुमान जयंती दो बड़े त्यौहार पड़ रहे हैं, जिसमें समिति ने विशेष रूप से हनुमान जयंती पर भव्य आयोजन करवाने की योजना बनाई है। इसे देखते हुए समिति ने अभी से कार्यक्रम की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है।
