दंतेवाड़ा @ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के सतत प्रयास मांग से व जिले के अधिकारियों की संवेदनशीलता के चलते शिक्षा विभाग में दिवंगत शिक्षकों व कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है,अनुकम्पा नियुक्ति के मामले को लेकर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा जिला सहित प्रदेश स्तर पर लंबे अरसे से गंभीरता से कार्य किया जा रहा है, लगातार विभिन्न माध्यमों, ज्ञापनों अभियान चलाकर अनुकम्पा नियुक्ति व बीमा की मांग की जा रही थी, जिसके परिणाम स्वरूप शासन ने सहायक ग्रेड-3 के पद पर दस प्रतिशत के सीमा बंधन को एक वर्ष के लिए शिथिल किया है. इसके बाद जिले में पात्र आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति मिलना प्रारम्भ हुआ है, जिससे पीड़ित परिवार को सम्बल मिलने के साथ ही अपने बच्चों को आर्थिक मजबूती और बेहतर शिक्षा देने में सक्षम होंगे।

दंतेवाड़ा जिला शिक्षा अधिकारी ने अब तक 08 आश्रितों को अनुकम्पा आदेश जारी हुआ है, जिसमें सहायक ग्रेड-3 में 06 तथा भृत्य पद में 02 को अनुकम्पा नियुक्ति मिला है।

टीचर्स एसोसिएशन ने अनुकम्पा नियुक्ति पर त्वरित कार्यवाही हेतु छत्तीसगढ़ शासन,लोक शिक्षण संचालनालय,कलेक्टर महोदय दंतेवाड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा आहरण संवितरण अधिकारियों सहित प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान करने वालों सभी अधिकारी व कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव,जिलाध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला,जिला सचिव नोहर सिंह साहू,प्रमोद भदौरिया, कमल किशोर रावत, शैनी रविन्द्र संरक्षक प्रमोद कर्मा,बी.तिरुपति, ओमन कौमार्य, रामगुलाल साहू,उपाध्यक्ष रविन्द्र पटेल,विनोद शर्मा,जी.आर.नाग,अजय साहू, ओमप्रकाश कैवर्त कोषाध्यक्ष, शैलेश परगनिया,पोरस बिंझेकर ने बताया कि अनुकम्पा नियुक्ति के पात्रों की नियुक्ति आदेश के लिए संघ लगातार प्रयासरत रहा। संघ की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करने संघ के खोमेन्द्र देवांगन, रमा कर्मा,शंकर चौधरी,सुभाष कोडोपी, अमित देवनाथ, साजिद भारती, टीकमदास साहू,भरत दुबे ने बताया कि इस मामले में कलेक्टर महोदय श्री दीपक सोनी व जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा जी से भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया है,कलेक्टर महोदय ने कहा कि सभी कर्मचारी हमारे ही परिवार के सदस्य है जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने कहा कि कुछ मामले उम्र बंधन के के कारण लंबित है उम्र सीमा पूर्ण होते है जल्द लंबित मामले पर आदेश जारी कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News