दंतेवाड़ा- माँ दंतेश्वरी क्रिकेट ट्राफी 2021 विभागीय मिलन क्रिकेट टूर्नामेंट में पत्रकार एकादश और जल संसाधन की टीम के बीच रविवार को मुकाबला था। पत्रकार इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित दस ओवरों 152 रनों का विशाल पहाड़ जैसा लक्ष्य सलामी जोड़ी रोहित और अभिषेक भदौरिया के बदौलत खड़ा कर दिया। जिसके जबाब में जलसंसाधन विभाग की टीम महज 77 रन ही बना पाई। और अबतक की सबसे बड़ी जीत पत्रकार इलेवन ने अपने नाम दर्ज कर ली। जो कि इस टूर्नामेंट में और इस ग्राउंड में 10 ओवरों के मैच में अबतक की सबसे बड़ी जीत है। देखिये आतिशी बल्लेबाजी का नजारा
◆ आज के मैच के दो मुख्य किरदार रहे रोहित और अभिषेक भदौरिया जिन्होंने पूरे मैदान में चौके और छक्कों की झड़ी लगा दी। रोहित ने 71 और अभिषेक ने नाबाद 53 रनों की शानदार आतिशी बल्लेबाजी की। 53 रनों की पारी में अभिषेक ने महज 21 गेंदों में 6 छक्के और 2 चौके लगाए। वहीं रोहित ने भी 7 छक्के और 5 चौके जड़े। मैच में वैसे तो पत्रकार इलेवन टीम के सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना और जीत का जज़्बा दिखाया। बॉलिंग में वेदप्रकाश संगम ने 02 ओवर में महज 07 रन देकर 02 विकेट झटके। तो पंकज, लोकेश, दिनेश ने 01-01 विकेट अपने नाम किया। सुनिये इस जीत पर दंतेवाड़ा कलेक्टर ने क्या कहा
मैच के मैन ऑफ द मैच रोहित बने, जिन्हें दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वयं शील्ड देते हुये कहा कि पत्रकार इलेवन ने शानदार खेल दिखाते हुये ऐतिहासिक मार्जिन से अबतक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। तो वही इस मैच में पत्रकार इलेवन का शानदार खेल देखकर मैदान में मौजूद अधिकारी-और दर्शको ने पत्रकारों को जमकर बधाईया दी।