दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले में बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी मंदिर के परिसर में लगी हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों में रंगरोगन नही होने की वजह से मूर्तिया रंगहीन दिख रही है। जिसे टेम्लप कमेटी और जिला प्रशासन दोनों को ध्यान देना चाहिए। उक्त बातें भाजपा युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने प्रेसनोट जारी कर मीडिया को कही श्री ठाकुर ने कहा कि शारदीय नवरात्रि पर प्रशासन जिस तरह से मंदिर की साज सज्जा पर विशेष ध्यान दे रहा है,

यह काबिले तारीफ़ है। मगर मंदिर परिसर के सामने मौजूद हिन्दू देवी देवता जैसे बजरंग बली की मूर्ति, भगवान शिव की मूर्ति, राधाकृष्ण की मूर्ति रंग रोगन के आभाव में उपेक्षित हो रही है। देवी दंतेश्वरी का धाम दंतेवाड़ा वासियों के साथ पूरे बस्तर के लिए एक बड़ा आस्था का केंद्र है। जिस पर वर्षभर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है। उसके बावजूद भी प्रशासन की मंदिर परिसर में लगी मूर्तियों की अनदेखी समझ से परे है, प्रशासन को जल्द से जल्द मूर्तियों की स्थिति को देखते हुये जीर्णोद्धार करना चाहिए। साथ ही साथ जय स्तंभ चौक पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय कबाड़ की तरह हो चुका है व जय स्तंभ चौक पर ही स्थित हाई-मास लाइट भी काफी समय से बंद पड़ा हुआ है, प्रशासन इस पर भी ध्यान दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News