दंतेवाड़ा@ बारसूर थाना से लगभग 10 किलोमीटर दूर मंगनार गांव में देररात नक्सलियों ने प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना में लगे ट्रेक्टरों को आग के हवाले झोंक दिया है. दरअसल इस घटना को अंजाम देने रविवार देररात लगभग 40 से 50 नक्सली महिला मावोवादियो के साथ पहुँचे हुये जिन्होंने सड़क निर्माण में लगे 4 डोजर ट्रैक्टरों को मंगनार पंचायत भवन के सामने आग हवाले कर दिया. मौके पर 15 ट्रेक्टर मौजूद थे. जिसमे से 11 ट्रैक्टर के चालक ट्रेक्टर को लेकर भाग निकले साथ मे ही नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने लाल बैनर लगाकर मंगनार से सातधार और गीदम तक सड़क निर्माण के ठेकेदार को भी चेतावनी दी है साथ ही इसी पर्चे में सड़क निर्माण के ठेकेदारों से सरपंच और सचिव को दूरी बनाने की चेतावनी लिखी हुई है. देखिये वीडियो
◆ दंतेवाड़ा जिले में आज केंद्रीय राज्यमंत्री देबु सिंग चौहान का 2 दिवसीय प्रवासीय दौरा भी है इस दौरे के बीच नक्सली उत्पात की यह खबर जिले में बड़ी नक्सली गतिविधि भी बता रही है. फिलहाल इस वारदात के बाद से इन्द्रावती नदी के पार मंगनार गांव के आसपास दहशत का माहौल है।