बीजापुर @:- सघन माओवाद प्रभावित इलाके में माओवादी आगजनी और हत्या कर अपनी दहसत कायम करते हैं। कल उसूर के जंगलों में मरम्मत कार्य करवा रहे दो डोजर-ट्रैक्टरों को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया है जिसमे चालकों के साथ महिला नक्सलियों द्वारा मारपीट की खबरें आ रहीं है।
माओवादियों के प्रभाव वाला इलाका माने जाने वाले इन क्षेत्रों में माओवादियों की हथियारों से लैस वर्दीधारी नक्सलियों की आमद नई नही है। इसके पहले भी महिला माओवादियों ने उसूर बाजार में एसपीओ सुरेंद्र चापडी सहित मुन्नी नाम के युवकों को बंदूक की नोक पर रखकर गोलियों से मार दिया था।घायल चालक सहित गाड़ी मालिक उसूर थाने पहुंच चुके हैं जहां पूरे मामले को पंजीबध्द कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
आगजनी के बाद चालक सहित गाड़ी मालिक उसूर थाने में पहुंचे हैं थानाप्रभारी शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि मामला पंजिद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है