दंतेवाड़ा@अंजुमन इस्लामिया कमेटी दंतेवाड़ा के मदीना मस्जिद कांप्लेक्स में छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी से अनुबंध के मुताबिक आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उर्दू पुस्तकालय एवं अध्ययन सार्वजनिक केंद्र का शुभारंभ विधायक देवती महेंद्र कर्मा के कर कमलों एवं तुलिका कर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुहर्रम एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम सादगी से सीमित लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

अंजुमन कमेटी दंतेवाड़ा के सदर मोहम्मद कासिम ने बताया पुस्तकालय का उद्देश्य सर्वजन तक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक अध्ययन केंद्र तैयार कर उन्हें पुस्तकालय में ही सभी प्रतिस्पर्धा जैसे आईएएस, पीएमटी, पीईटी, पीपीटी, कृषि, व्याख्याता, पुलिस इत्यादि क्षेत्रों में भाग लेने के लिए अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाना है, उन्होंने कहा यह सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए नहीं अपितु सर्व समाज के इच्छुक परीक्षार्थियों के लिए एक अद्वितीय पुस्तकालय है। जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा के द्वारा समाज के इस कदम की प्रशंसा की गई एवं इस हेतु अन्य आवश्यक सहयोग के लिए भी आश्वासन दिया गया। मुस्लिम समाज के सदर जनाब मोहम्मद कासिम के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के इस महत्वपूर्ण सहयोग व पुस्तकालय हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि से इस हेतु पृथक पुस्तक भवन उपलब्ध कराने का भी निवेदन किया

क्योंकि वर्तमान पुस्तकालय मस्जिद परिसर में निर्मित भवन के एक हिस्से में चालू किया गया है। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद फिरोज के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के मौलाना शम्सुर रहमान, रहमतुल्लाह खान, आइए खान, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद उस्मान, गियासुद्दीन एवं समाज के प्रमुख लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News