दन्तेवाड़ा- दन्तेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाने में पदस्थ जवान और सीआरपीएफ 111 बटालियन के जवानों ने रविवार शाम को लाव लश्कर के साथ थाने से 2 किलोमीटर तक पैदल मार्च किया। जवानों के साथ बख्तरबंद गाड़ी और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ सभी जवान पूरे ड्रेसकोड में निकले हुये थे।
देखिये वीडियो:
कुआकोंडा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू और 111 बटालियन कुआकोंडा के अजय मिश्रा के नेतृत्व में जवानों का पैदल मार्च नकुलनार के आसपास के इलाकों में भ्रमण करता हुआ सामुदायिक भवन पहुँचा जहाँ जवानों ने 7 फलदार वृक्षारोपण भी किया।
हाल में ही दन्तेवाड़ा जिले में विधानसभा का उपचुनाव भी होने वाला इस लिहाज से इस पैदल मार्च को शक्ति प्रदर्शन और पूर्व तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा सकता है।