बीजापुर / आज से लगभग 15 दिन पहले मीडिया के माध्यम से खबरें उजागर हुई कि भोपालपटनम ब्लॉक के वाढला पंचायत में पंचायत सचिव के द्वारा14वें वित्त आयोग का 21लाख रुपये का भारी (हेराफेरी) ग़बन किया गया है। स्थानिय ग्रामीण और सरपंच के द्वारा लिखित एवं सारे तथ्यों के साथ जिले के कलेक्टर,जिला पंचायत सीईओ, स्थानीय विधायक,एवं पूर्व मंत्री महेश गागड़ा से शिकायत की है। उसके बाउजूद इतने दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नही होना जिले में संचालित शासन व प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सावले निशान खड़ी करती है।।आखिरकार अबतक कार्यवाही में इतनी देरी क्यो हो रही है कही न कही इस मामले में भी दाल में कुछ काला लगता है। उक्त बातें सीपीआई के जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने अपने विज्ञप्ति में कही हैं।
वहीं इतने दिन बीत जाने के बाद सारे मामले को देखते हुए अब सीपीआई का एक प्रतिनिधि मंडल जाँच दल कल भोपाल पटनम के वाढला ग्राम पंचायत जाएगी और सारे मामले की संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से कार्यवाही की माँग करेगी। कार्यवाही नही होने के स्थिति में सड़क की लड़ाई लड़ने को बाध्य होगी।
इस पूरे मामले में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रवि साहू ने बताया कि वाडला पंचायत सचिव द्वारा गबन मामले की सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत कलेक्टर के माध्यम से मुझे मिली है। इस मामले में जांच टीम बनाई गई है। पट्टा वितरण कार्यक्रम के चलते देरी हुई थी। जल्द मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।