दंतेवाड़ा@ नक्सलियों को एक बार फिर से कोरोना ने बड़ा झटका दिया है। इस बार बताया जा रहा है कि दरभा डिवीजन में सक्रिय डीवीसीएम विनोद हेमला की कोरोना संक्रमन से मौत हो गयी है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि विनोद हेमला पर 10 लाख रुपये का ईनाम छग सरकार ने लगा रखा था वही एनआईए ने भी भीमा मंडावी बम ब्लास्ट में शामिल होने की वजह से विनोद पर 5 लाख का ईनाम लगा रखा था. वही दरभा डिवीजन में लम्बे समय से सक्रिय विनोद हेमला पर झीरमघाटी हमले और दंतेवाड़ा के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की हत्या का मास्टरमाइंड पुलिस बता रही है। दरभा डिवीजन में डीवीसीएम के पद पर था विनोद हेमला जिस पर 40 से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध पुलिस बता रही


NIA ने भी विनोद हेमला पर 5 लाख का अलग से ईनाम लगा रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News