दंतेवाडा – आज विश्व योग दिवस पर आज जिले में भी लोगों ने योग में बढ चढकर हिस्सा लिया। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होने से लोगों ने घरों में ही योग कर इस दिवस को मनाया। दंतेवाडा के पत्रकार वेद प्रकाश संगम ने भी अपने निवास में योग किया।
श्री संगम ने बताया कि योग से मन और शरीर दोनों को ही स्फूर्ति मिलती है। वे पिछले बारह सालों से येाग कर रहे हैं। रोजाना सुबह के वक्त अपने दिन की शुरूआत योग से ही करते हैं। उन्होने बताया कि उनके योग गुरू उनके स्वर्गीय पिता विष्णु संगम हैं। अपने पिता से बचपन में ही उन्होने योग सीखा था। लेकिन इसके बाद लंबे समय तक वे योग से दूर रहे। पिछले बारह सालों से एक बार फिर उन्होने योग को जारी रखा है। यही वजह है कि योग के कठिन आसन भी वे आसानी से कर लेते हैं।
विश्व योग दिवस के मौके पर उन्होने सभी से अपील की है कि वे प्रतिदिन योग करें, और रोग से दूर रहें।