दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में लगातार अव्यवस्था की शिकायतें मिलना आम बात है. करोड़ो रूपये खर्च प्रति महीने दंतेवाड़ा जिलाअस्पताल में खर्च होने के बाद भी घटिया व्यवस्था के नाम से अपनी पहचान बनाये जिला अस्पताल में जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा आज एक विभागीय बैठक कर सीएचएमओ से लेकर सीएस तक को स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की बात कही।

बैठक में आज तय हुआ कि अस्पताल में अब सफाईकर्मी तय ड्रेसकोड में अस्पताल आयेगे वही आज की बैठक में यह भी तय हुआ कि अब महीने में एक दिन ब्लॉक मुख्यालयों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाएगा, जिसमें सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम पहुँचेगी। स्वास्थ्य विभाग की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने सिविल सर्जन को कहा. आज की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, डीपीएम, बीएमओ समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

बैठक में बीएमओ से बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। साथ ही सभी बीएमओ को निर्देशित किया कि वह समय रहते आवश्यक दवाइयां, मछरदानी सभी सेंटरों में पहुचा दें ताकि ग्रामीणों को असुविधा ना हो। बीएमओ गीदम को बंद पड़े ब्लड बैंक स्टोरेज कक्ष को एक सप्ताह के भीतर शुरू करने का भी निर्देश दिया गया। अस्पताल में आपातकालीन स्थिति से निपटने तुलिका ने सिविल सर्जन को एक समिति बनाने को कहा यह समिति आपातकालीन स्थिति में मरीज को बेहतर उपचार के लिए मदद करेगा। जिपं अध्यक्ष ने सीएमएचओ व सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों का उपचार समय पर हो साथ ही सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई हो। तुलिका ने कहा कि हम सभी को मिलकर इस अस्पताल की व्यवस्था सुधारना है।

सफाई व्यवस्था को लेकर हमें जागरूक होना आवश्यक है। तुलिका ने कहा कि मरीज के साथ पहुचे परिजनों से अस्पताल परिसर में गंदगी ना करने के लिए जागरूक तभी हमारा जिला अस्पताल आगे बढ़ सकता है। वहीं सभी डॉक्टरों को समय पर अस्पताल आने के निर्देश दिए गए वहीं डीएमएफ मद से सेवा दे रहे डॉक्टरों को कोई भी कार्यालयीन प्रभार नहीं देने की बात कही गई ताकि वह समय पर मरीजों का इलाज कर सकें। सफाई कर्मचारियों को जिपं अध्यक्ष ने नियमित सफ़ाई करने व समय पर अस्पताल आने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल में चल रहे केंटीन में खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बैठक में सीएमएचओ डॉ शर्मा, सिविल सर्जन डॉ आरएल गंगेश, डीपीएम संदीप ताम्रकर, डॉ संजय बघेल, डॉ देश दीपक, डॉ राजेश ध्रुव, डॉ अरूणा कश्यप, डॉ मंडल, डॉ अमन, लक्ष्मण ठाकुर, रणवीर समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News