बीजापुर:- जिला मुख्यालय से 43 किमी दूर अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र उसूर के 500 से ज्यादा ग्रामीणों ने सीआरपीएफ 229 में आयोजित सिविक एक्शन कार्यक्रम में शिरकत की और निःशुल्क मेडिकल केम्प का लाभ लिया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेकमेटला, पेरमपल्ली, गलगम और नड़पल्ली के ग्रामीणों ने सिविक एक्शन मेडिकल कैम्प में स्वास्थ्य जांच करवाई। पहली बार गलगम और नडपल्ली जैसे सुदूर नक्सल इलाके से आये सैकड़ों ग्रामीणों ने सीआरपीएफ की सिविक एक्शन कार्यक्रम में शिरकत की।
सिविक एक्शन में मौजूद ग्रामीणों को सीआरपीएफ 229 वाहिनी कमांडेंट विवेक भन्द्राल ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर प्रेम माखन- उपकमांडेंट, बेंजामिन सेब- उपचिकित्साधिकारी, विष्णु कुमार कटुआ-चिकित्साधिकारी, CHC उसूर, शशिकांत भारद्वाज थाना प्रभारी उसूर सहित बड़ी संख्या में उसूर से आये गणमान्य नागरिक और टेकमेटला, गलगम, नड़पल्ली और पेरमपल्ली से आये 500 से ज्यादा ग्रामीण मौजूद रहे।