बस्तर – बीजापुर जिले के मण्डल संयोजक संयोजक द्वारा अधीक्षकों से अवैध उगाही मामले में नया मोड़ आ गया है। ट्रैक सीजी में लगी खबर के बाद सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष जग्गू तेलामी ने मंडल संयोजक के खिलाफ विभागीय जांच नही बल्कि बर्खास्तगी की मांग की है।
सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष जग्गू तेलामी ने आरोप लगाया है की आदिमजाति कल्याण विभाग में पदस्थ मंडल संयोजक द्वारा आदिवासी आश्रम छात्रावास अधीक्षकों पर दबाव बना कर बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती कर राशि मांगने की घटना की सर्व आदिवासी समाज कड़े शब्दों में निंदा करता है। हमें यह भी जानकारी मिली है की छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के साथ किसी नेता की सिफारिश से पद पर पहुंचे मंडल संयोजक अवैध उगाही में लिप्त होने की जांच चल रही है। समाज ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के बर्खास्तगी की मांग करती है।
मंडल संयोजक के खिलाफ़ अधीक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। अभद्र व्यवहार वसूली और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाकर दो बार लिखित शिकायत मंडल संयोजक के खिलाफ कर चुके हैं। शिकायत के साथ शिष्यवृत्ति में मांगे गए कमीशन के पैसे के लेनदेन के स्क्रीनशॉट दस्तावेज और वीडियो भी अधिकारियो को सौंपी जा चुकी है।
जिला पंचायत सीईओ इस पूरे मामले की जांच अधिकारी हैं। शिकायतकर्ता अधीक्षकों के बयान इस मामले में हो चुके हैं।