दन्तेवाड़ा@ उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक सिमटते जा रहा हैं, स्टार प्रचारक नेताओ के ब्यान भी लगातार आ रहे है. कांग्रेस-भाजपा जहाँ एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की बमबारी बरसा रहे है. वही विपक्षियों को लेकर तर्क भी दिये जा रहे है।

क्या कहा सुनिये:-

भाजपा के स्टार प्रचारक अजय चंद्राकर ने अपने एक ब्यान में छग अबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके पुत्र हरीश कवासी को सुकमा,दन्तेवाड़ा, बीजापुर का सबसे बड़ा नेता बताते हुये कहा कि इतने दिनों से मैं यहाँ पर हूँ. दन्तेवाड़ा बीजापुर जिले में अगर कोई कांग्रेस का बड़ा नेता है तो वे कवासी लखमा जी व उनके पुत्र हरीश कवासी है। बाकि जितने नेता दिख रहे है सब मुखौटे के समान है. मैं उनको ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन के लिए बधाई देता हूँ जब तक कांग्रेस है वे नेता बनकर इसी तरह से सेवा करते रहे।

श्री चंद्राकर ने कहा कि कवासी लखमा के मंत्री बनने पर मुझे कोई आपत्ति नही है. वे बड़े ईमानदारी से प्रदेश की सुकमा की और दन्तेवाड़ा की जनता की सेवा करें. आगे चंद्राकर ने कहा कि मुझे बस इतनी अपेक्षा है कि वे अपने विभाग को स्वयं विधानसभा में मौजूद रहकर चलाये. एक सरल सीधे बस्तर की मंत्री होने के वजह से विधानसभा में उन्हें प्रश्नों के उत्तर तक देने नही दे रहे है. कांग्रेस उनके साथ बड़ा षड्यंत्र करके मंत्री मद से हटाना चाहती है।

इसे भी दन्तेवाड़ा के दंगल से जुड़ी अहम खबरे पढ़िए

*_दन्तेवाड़ा दंगल VIDEO: भाजपा का मुक़ाबला अब प्रशासन से, कॉग्रेस ने नैतिक हार स्वीकार ली है- अजय चंद्राकर_* https://www.theaware.co.in/chhattisgarh/2679/

*_उप चुनाव दंगल-चंद्राकर ने कांग्रेस पर दादागिरी का लगाया आरोप,चुनाव में कांग्रेस सरकारी मिशनरी का कर रहा दुरुपयोग देखिये वीडियो_* https://www.theaware.co.in/politics/2621/

*_उपचुनाव दंगल: कांग्रेस ने गाटम गांव भाजपा को दिया झटका, 40 लोंगो को तोड़ अपने खेमे लिया देखिये लिस्ट_* https://www.theaware.co.in/politics/2550/

Related News

The Aware News