भिलाई :- आपको बता दे कि विगत दिवस पूर्व रायसेन का महाठग शिवा साहू द्वारा शेयर मार्केट में लोगो के पैसा लगा कर अधिक से अधिक ब्याज का लालच देकर हजारों लोगों से ठगी की गई,जिससे एक गांव का साधारण लड़का रातों रात अमीर बन गया,घर के सामने महंगे और लग्जरी गाड़ियों की लाइन लग गई,जब तक लोगो को ठगी होने का अहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी और लोगो के करोड़ो रुपए चले गए ।

इसी तर्ज पर ही भिलाई रामनगर स्थित एंजेल ब्रोकिंग नाम से ऑफिस का संचालन हो रहा है,
संचालक टोमन साहू द्वारा लोगो को शेयर मार्केट में पैसा लगाने को कहा जाता है जितने ज्यादा पैसे लगाए उतना अधिक ब्याज का लालच दिया जा रहा है । उधारण के लिए जैसे अगर आप 1 लाख रु लगाते है तो आपको महीने का लगभग 4000 से 5000 तक का ब्याज मिलेगा कहा जाता है ,सूत्रों की माने तो लगभग इस कंपनी में लोगो के 80 से 90 करोड़ लगे हुए है,सहारा इंडिया कंपनी के जैसे ही इस कंपनी के एजेंट पूरे छत्तीसगढ़ में फैले है जो हर गांव शहर से पैसे हफ्ते या महीने में इकठ्ठा करके संचालक को देते है,
संचालक के साथ कांग्रेस के नाम पर नेतागिरी करने वाले फारूख खान नेता भी जुड़े है जो लोगो को अधिक ब्याज का लालच दे कर बहला फुसला कर संचालक टोमन साहू तक ले जाते है,फिर ऑफिस में बड़े बड़े सपने दिखा कर अपने लग्जरी लाइफ के बारे में बता कर आकर्षित किया जाता है।

ऐसी ही शिकायत भिलाई 3 थाने में की गई है,शिकायतकर्ता द्वारा शिकायती आवेदन में बताया गया की मेरे द्वारा 6 लाख की राशि इस कंपनी को दी गई,जिस पर हर महीने मुझे 5% का ब्याज मिलेगा ऐसा कहा गया परंतु कुछ दिन ब्याज मिला उसके बाद ब्याज मिलना बंद हो गया जब मैंने संचालक टोमन साहू को फोन लगाया तो फोन रिसीव करना ही बंद कर दिया l तब मुझे ठगी का अहसास हुवा तब मैंने इसकी शिकायत थाने में की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News